
गैस का सिलेंडर और एक्सपायरी डेट ? ..... हमने जिससे पूछा उसने ये ही जवाब दिया ..... लेकिन ये सही है कि गैस के सिलेंडर की भी एक मियाद होती है ..... कभी चेक किया आपने, नहीं न !! .... चलिये हम बताते हैं .... सिलेंडर के ऊपर की तरफ जहां पकड़ने की जगह होती है ...... तीन पत्तियां लगी होती हैं .... तीनों में से किसी एक पत्ती पर एक कोड लिखा होता है ... जैसे ... A07, D-06 या C-10 वगैरह वगैरहा .... दरअसल ये कोड ही उस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है .... अंग्रेज़ी के शब्द A,B,C और D साल की चारो तिमाहियों को दर्शाता है जबकि उसके आगे लिखा 06, 07 वगैरह साल को दर्शाता है .... अगर किसी सिलेंडर पर A-07 लिखा है इसका मतलब है कि ये सिलेंडर साल 2007 के पहले तिमाही ... यानि जनवरी 07 से मार्च 07 के बीच एक्सपायर हो जाना चाहिये .... इसी तरह किसी सिलेंडर पर C-10 लिखे होने का मतलब है कि साल 2010 के तीसरे तिमाही यानि जुलाई 2010 से सितंबर 2010 तक ही इस सिलेंडर की मियाद है .... तो अभी आप अपनी रसोई में रखे सिलेंडर की जांच करें .... कहीं ऐसा तो नहीं कि आप जिस सिलेंडर पर खाना बना रहे हैं उसकी मियाद खत्म हो चुकी हो .... यहां हम एक बात आपको और बता दें कि देश में करोड़ों सिलेंडर ऐसे हैं जो एक्सपायर हो चुके हैं .... तो हो सकता है उनमें एक सिलेंडर आपका भी हो ..... ऐसे में आपका सावधानी से काम करना बहुत ज़रूरी है .... और अगली बार जब कभी आप गैस रिफिल करायें ... गैस के वजन और लीकेज के साथ-साथ सिलेंडर की एक्सपायरी की भी जांच ज़रूर करें ... क्योंकि सावधानी में ही समझदारी है ....
6 comments:
बिल्कुल नई तरह की जानकारी मिली। गैस की भी एक्सपाइरी होती होगी , सोंचा भी न था।
वाकई नई जानकारी। और ध्यान रखने योग्य बातें।
देवेश गुप्ता जी
अच्छी जानकारी देने के लिए साधुवाद
जहाँ तक मुझको जानकारी है जो कोड छपा रहता है उस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट नही होती है वरन उस डेट के बाद सिलेंडर की सर्विसिंग की जानी जरूरी होती है जिसके बाद उसमे फ़िर से गैस भर कर नया कोड छापा जाता है
वो एक्सपायरी कोड न हो कर सर्विसिंग डेट होती है
वीनस केसरी
अच्छी जानकारी मिली...इसे जारी रखें...
goog g good
milten hain breack ke baad
govind goyal, sriganganagar electrnonic media
accha laga gas silender ke bare men jankari pakar. avaneesh
Post a Comment